प्रयागराज में एक सराफा व्यापारी ने कर्ज से छुटकारा पाने के लिए अपने हाथ में गोली मरवाकर लूट का नाटक रच डाला,
मामला 25 मार्च का है घूरपुर के इरादतगंज फ्लाई ओवर पर पुलिस को एक सराफा व्यापारी से गोली मार कर लूट की सूचना मिली,थी मौके पर पहुची पुलिस ने घायल व्यपारी को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा,घायल व्यापारी की तहरीर पर तीन नामजद लोगो पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई,जांच में पुलिस को चौकाने वाले तथ्य सामने आने लगे,दरअसल गिरिधारी लाल सोनी शहर के एक सराफा व्यापारी से अपने दुकान के लिए समान लेता था,उस पर पांच लाख की उधारी हो गयी थी,उधारी का पैसा न वापस करना पड़े इस लिए गिरिधारी लाल ने अपने ऊपर हमला और लूट का नाटक रचा,इसके लिए बाकायदा अपने दोस्तो के साथ पूरी प्लानिग किया,एक दोस्त को 20 हजार रुपया केवल गोली मारने के लिए देने की बात किया था,पुलिस ने जब संदेह के आधार परकढ़ाई से पूछताछ की तो मामले से पर्दा उठ गया,पुलिस ने तमंचा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर ज्वैलरी भी बरामद कर लिया है।