प्रयागराज के कोरांव में एक युवक को सरेआम गोली मार दी गई । मामला एक लड़की से बात करने को लेकर था जिस पर दूसरे युवक ने बीच बाजार फायरिंग कर दी । हालंकि पुलिस ने गोली चलाने वाले युवक को गिराफ्तार कर लिया है।
प्रयागराज के कोरांव के लेडियारी इलाके में सुधांशु नामक युवक किसी लड़की से बाते करता था जिसको लेकर इलाके के ही ऎश्वर्य से उसकी कहा सुनी हुई और झगड़ा होने लगा इसी बीच ऐश्वर्य ने तमंचे से सुधांशु को गोली मार दी जिससे वो गिर कर तड़पने लगा। मौके पर पहुचीं कोरांव पुलिस ने घायल को तुरंत अस्पताल भेजा जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
घटना के बाद पुलिस ने कई जगहों पर रेड की और गोली चलाने वाले युवक को गिराफ्तार कर लिया । पुलिस ने उसके पास से वो तमंचा भी बरामद कर लिया जिससे फायरिंग की गई थी