उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने श्रीमती रूबी सोनकर को मृतक आश्रित के रूप में अनुकंपा के आधार पर विश्वविद्यालय द्वारा सृजित कनिष्ठ सहायक के अधिसंख्य पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
श्रीमती सोनकर विश्वविद्यालय में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत रहे श्री अशोक चौधरी की पत्नी हैं। अशोक चौधरी का निधन गत 23 मई 2020 को हो गया था। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह के संज्ञान में मृतक आश्रित कोटे के अंतर्गत नियुक्ति का मामला आया तो उन्होंने इस दिशा में सकारात्मक प्रयास किया और कार्यपरिषद की बैठक में नियुक्ति का निर्णय लिया गया।
आज समस्त औपचारिकताएं पूर्ण होने के उपरांत उन्होंने रूबी सोनकर को अपने हाथ से नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ अरुण कुमार गुप्ता एवं कुलपति के विशेष कार्याधिकारी डॉ सतीश चंद जैसल आदि उपस्थित रहे।