शहर के पुराने इलाक़ो मे इन दिनो दूषित जलापूर्ति और दुर्गन्ध युक्त पानी के सप्लाई होने से संक्रमण फैलने के अन्देशे से लोगों मे दहशत व्याप्त है।खुसरुबाग़ से शहर के पुराने इलाक़े बख्शी बाज़ार,अकबरपूर,दायरा शाह अजमल,बैदन टोला आदि इलाक़ो मे पानी की सप्लाई होती है।लेकिन तक़रीबन एक हफ्ते से घरों मे लगे नल से बदबूदार पानी आने की लोग शीकायत कर रहे थे।समाजिक व धार्मिक संस्था उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै०मो०अस्करी के अनुसार पहले घरों के नलों मे जो पानी आ रहा था उसमे अधिक क्लोरीन की मात्रा होने के कारण लोग पानी पी नहीं पा रहे थे वही दो तीन दिनों से पानी मे दुर्गन्ध भी आ रही है।वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लोग ऐसे ही दहशत मे हैं।वहीं आज कल नदियोँ मे बहती लाशों के समाचार सुन सुन कर बदबूदार पानी की सप्लाई से इतने ज़्यादा खौफज़दा हैं की पानी पीना तो दूर उस पानी से नहाना भी पसन्द नहीं कर रहे।
खरीद कर पीना पड़ रहा लोगों को पानी
जिन घरों मे फिल्टर लगा है वह तो किसी तरहा पानी को गरम करने के बाद फिल्टर करने के उपरान्त पानी का उपयोग कर ले रहे हैं लेकिन जहाँ फिल्टर नहीं लगा है वह सब फिल्टर पानी से भरे वाटर कूलर को खरीद कर काम चला रहे है