प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में शराब से मौत के बाद पूरे यू पी में शराब माफियाओ के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है । इसी अभियान के तहत आज प्रयागराज में आबकारी विभाग की टीम पुलिस की टीम ने शाह गंज इलाके में अवैध रूप से ले जाई जा रही बियर का बड़ा जखीरा पकड़ा है। बियर से भरी ट्रक राजस्थान से झारखंड जा रही थी पुलिस ने शक के आधार पर रोका तो सारा राज़ खुल गया। ये बियर अवैध रूप से सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था।आबकारी अधिकारियों के मुताबिक ये बियर अवैध रूप से झारखंड ले जाई जा रही थी और जिसका कोई पेपर नही है और ये पूरी तरह से इंलीगल है। जिसकी कीमत 15 लाख रुपये है।
शराब से हो रही मौत और पंचायत चुनाव को देखते हुए यू पी में आबकारी विभाग और पुलिस शराब तस्करों पर लगातार कार्यवाही कर रही है प्रयागराज में अब तक25 लोग गिराफ्तार भी किये जा चुके है