अमेरिका की नियामक संस्था ने जॉनसन & जॉनसन के कोरोना वैक्सीन पर रोक लगाने की अनुशंसा की है. 6 लोगों में ब्लड क्लॉटिंग के मामले आने के बाद यह अनुशंसा की गई है.यूएस फूड एंड ड्रग एडिमिनिस्ट्रेशन (US FDA) की ओर से एक ट्वीट में कहा गया है।
आज FDA और CDCgov ने जॉनसन & जॉनसन के कोविड-19 वैक्सीन के बारे में बयान जारी किया है. हम ऐहतियात के तौर पर इस वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक की अनुशंसा करते हैं.
(भाषा इनपुट से)