राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों को ठंड और घने कोहरे से राहत मिल गई है. साथ ही शीतलहर का असर कम होने से तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, पश्चिम बिहार, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा देखने को मिल रहा है.वहीं उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश का तापमान सामान्य बना हुआ है. विभाग के मुताबिक आगामी 3-4 दिनों में राजधानी दिल्ली और एनसीआर में ऐसा ही खुशनुमा मौसम बने रहने का अनुमान है.दिल्ली का न्यूनतम तापमान बढ़कर अब 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन-चार दिनों तक अधिकतम तापमान 23-25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में भी काफी सुधार हुआ है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च के मुताबिक रविवार की सुबह दिल्ली की हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 159 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में आता है.मौसम विभाग के मुताबिक शून्य और 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 ‘गंभीर’ माना जाता है. वहीं, मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार उत्तर पर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र इस समय उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश और इससे सटे छत्तीसगढ़ तथा दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश पर दिखाई दे रहा है. इन हवाओं के कारण दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ और बिहार में कुछ स्थानों पर जबकि झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि हिमालयी क्षेत्रों में रुक रुककर बर्फबारी जारी है.