प्रयागराज में एक किराए के मकान में रहने वाले पति पत्नी ने कमरे के अंदर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली मृतक महिला और उसका पति एसआरएन अस्पताल संविदा कर्मी के रूप में काम करते थे फिलहाल आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है मकान मालिक ने जब कमरे का दरवाजा खटखटाया और कोई आहट ना होने पर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने दरवाजा तोड़ा दोनों के शव पंखे से लटके मिले पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दारागंज की कच्ची सड़क में किराए के मकान में रहने वाली संगीता और उसका पति राजेश करीब साल भर से रहते थे, लेकिन ब्रहस्पति वर की सुबह वो अपने कमरे से बाहर नही आये तो मकान मालिक की बेटी ने आवाज दी लेकिन कोई आहट न होने पर पुलिस को सूचना दी गई जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो दोनों की लाश पंखे से लटकी मिली। फिलहाल मौके से कोई सोसाइड नोट नही मिला है। पुलिस ने दोनों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।