कोरोनॉ महामारी को रोकने के लिए सरकार ने लॉक डाउन लगाया है अधिकतर इलाको में पब्लिक खुद जागरूक होकर कोविड और लॉक डाउन की गाइड लाइन का पालन कर रही है पर कुछ जगहों पर लॉक डाउन में पुलिस की ज़्यादतियों की भी खबरे आ रही है।
ताज़ा मामला कौशाम्बी के पक्षिम शारीरा के आषाढा चौराहे के एक दुकानदर विवेक केसरवानी का है विवेक का आरोप है कि उनके घर मे कुछ मेहमान आये थे उसी दौरान आन लाइन समान की बुकिंग जो उन्होंने की थी उसका कोरियर आ गया वो बाहर निकले सामान लेने तो दो सिपाही रवि कुमार और शमशाद ने उनके साथ अभद्रता की तो वो घर के अंदर चले आये थोड़ी देर में दोनों सिपाही घर मे घुस आए और मारपीट करके घर मे तोड़फोड़ कर दी और जेल भेजने की धमकी देते हुए चले गए।
विवेक का आरोप है दोनों सिपाहियो ने उनको जमकर पीटा भी विवेक ने इस घटना की लिखित शिकायत पक्षिम शारीरा थाने में देकर सम्बंधित सिपाहियों पर FIR दर्ज करने की मांग की है