हथिगवां थाना क्षेत्र में करोड़ों रुपए के अवैध शराब की बरामदगी और जहरीली शराब के कारोबार में लिप्त 7 आरोपियों को किया गिरफतार। 30 लोगो को किया चिन्हित।जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे सभी अपराधी। अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही से सरंक्षण देने वाले आका भयभीत। आई जी और SP प्रतापगढ के नेतृत्व में शराब माफियाओ पर लगाम लगाने के लिए चल रहा अभियान