इलाहाबाद के बाद प्रतापगढ़ जनपद में भी सिटी शेयरिंग कैब की शुरुआत हो गई है ।
प्रताप गढ़ में इस कैब की शुरुआत होने से आम जनता को यात्रा करने में और भी सहूलियत होगी। सिटी शेयरिंग कैब के ज़रिए अब लोग लग्ज़ारी गाड़ी की बुकिंग करके खुद ड्राइवर करके यात्रा कर सकते है।
और साधारण किराए में लग्ज़री कार में सवारी करने का आनंद ले सकते हैं!
प्रतापगढ़ में सिटी शेयरिंग कैब के ऑफिस का इनॉगरेशन एक समारोह में डा० मोहम्मद शहाब, (असिस्टेंट रजिस्ट्रार) ने किया!
समारोह में श्री आर पांडेय (PCS) मुख्य अतिथि थे!
श्री अभिषेक सिंह, CEO ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस मौके पर मोहम्मद रईस, मोहम्मद बेलाल सहित कई बिजनेस मैन मौजूद रहे।