प्रयागराज के तेज बहादुर सप्रू हॉस्पिटल के स्टोर में लगी भीषण आग आग से स्टोर में रखा सारा सामान जलकर हुआ खाक । मौके पर पहुचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू शार्ट सर्किट से अलग लगने की संभवना।
प्रयागराज के सरकारी अस्पताल तेज बहादुर सप्रू हॉस्पिटल के कैम्पस में ही स्टोर रूम है स्टोर रूम में ताला बंद था अंदर शार्ट सर्किट से आग लग गई आग धीरे धीरे प्लास्टिक के सामानों पर पकड़ती चली गयी जिससे कुछ ही देर में आग ने पूरे स्टोर रूम को अपनी चपेट में ललिया रात होने की वजह से उधर कोई था नही जब तेज़ धुवा और लपटे विकराल रूप लेने लगी तो अस्पताल के कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को कॉल किया मौके पर पहुचीं दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया जबतक स्टोर का सारा सामान जल कर खाक हो चुका था । अस्पताल के लोगो के मुताबिक स्टोर में खराब और पुराना समान रखा जाता था।