होली के करीब आते है अवैध शराब का कारोबार तेज़ी पकड़ने लगा है।
यमुना और गंगा के कछार में चोरी छुपे अवैध देशी शराब बनाने का काम फल फूल रहा है आज आबकारी आयुक्त प्रयागराज जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर कच्ची शराब के विरुद्ध रेड की गई आबकारी विभाग द्वारा धुमन गंज के नीवा कछार नदी किनारे लगभग 5 किलोमीटर के दायरे में पैदल चल कर अवैध कच्ची शराब के निर्माण व बिक्री के विरुद्ध प्रवर्तन अभियान चलाया गया।
आबकारी निरीक्षक सेक्टर 1 द्वारा ताबड़तोड़ दबिश की कार्रवाई की गई। कच्ची शराब बनाने वालों ने महुआ निर्मित प्लास्टिक के बड़े-बड़े ट्रकों को रेत के बीच व गड्ढों में छिपा कर रखा था। जिन्हें खोदकर निकाला गया।
मौके से कुल 35 ड्रम बरामद किए गए। मौके से 24 भाटियों को नष्ट करते हुए शराब बनाने के उपकरण जब्त किए गए। मौके से 220 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई और लगभग 7000 किलोग्राम महुआ निर्मित लहान को मौके पर नष्ट किया गया।
इन सब के विरुद्ध आबकारी अधिनियम अंतर्गत से अभियोग पंजीकृत किया गया। इस कार्रवाई के दौरान इंद्रजीत गर्ग आबकारी इंस्पेक्टर सेक्टर 1 और अन्य टीम मौजूद