प्रयागराज-प्रतापगढ़ एन एच पर नहर ददौली गांव में गेहूं के खेत में मिली थी लाश,
हत्यारोपी से दो मोबाइल,तीन आधार कार्ड,निर्वाचन कार्ड,पैन कार्ड और मृतक का पर्स बरामद,
शव ठिकाने लगाने में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार भी पुलिस ने की बरामद,
मृतका के हत्यारोपी से थे लगभग एक साल से था अवैध संबंध,
शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी सोनू कुमार ने की हत्या,
मृतका और हत्यारोपी दोनों पहले से ही हैं शादीशुदा,
महिला का अपने पति से चल रहा था विवाद,
जिसके चलते महिला पति से अलग रह रही थी,
हत्यारोपी सोनू कुमार पटेल फाफामऊ में मोटर मकैनिक है,
सोरांव में हत्या कर शव को मऊ आइमा थाना क्षेत्र में लगाया था ठिकाने,
हत्याकांड में शामिल दो अन्य अभियुक्तों के भी नाम आए हैं सामने,
संदीप उर्फ नत्थू पासी और राम नरेश प्रजापति उर्फ ननके की पुलिस कर रही है तलाश,