प्रयागराज में ऑपरेशन शराब माफिया के तहत बड़ी कार्यवाही की गई पिछले दिनों अवैध शराब का कारोबार करने वाले श्याम बाबू के निर्माण को आज प्रशासन ने बुल्डोजर लगवा कर गिराया।
दरसअल शराब माफिया श्याम बाबू को ज़मीन के कुछ हिस्से का पट्टा दिया गया था लेकिन इसने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए बग़ल की सरकारी जमीन पर भी कब्ज़ा करके उसमे निर्माण करा लिया था और उसी में शराब को स्टोर करता था आज प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को गिरा दिया।
श्याम बाबू सहित 7 अन्य लोग ज़हरीला शराब प्रकरण में पहले से ही जेल में बन्द है।