बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी जिस बांदा जेल में बंद है, वहां अब तक 50 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. पिछले दो दिन में कैदियों में संक्रमण के 25 मामले सामने आए. सभी को अलग-अलग सेल मे आइसोलेट किया गया है, लेकिन जगह की कमी के चलते दिक़्क़त हो रही है. मुख्तार अंसारी भी कोरोना पॉजिटिव है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 35 हजार 614 नए केस आए हैं, जबकि कोरोना के चलते 208 लोगों की मौत हुई. लखनऊ में कोरोना के सबसे ज्यादा 5187 नए मरीज मिले हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि लखनऊ में 62 सौ से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं.
पूरे उत्तर प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या साढ़े 25 हजार से ज्यादा है. हालांकि दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. 24 घंटे में नोएड़ा में कोरोना के 1310 केस आए और 11 लोगों की मौत हुई. वहीं गाजियाबाद में कोरोना के 714 नए मरीज मिले.