प्रयागराज में दो लड़कियों के बीच सड़क पर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है।
लड़कियों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। यह वीडियो कुछ दिन पहले शहर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट गर्ल्स हॉस्टल के बाहर का है।
जानकारी के मुताबिक हॉस्टल में रहने वाली दो लड़कियों की आपस में कुछ कहा सुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ने पहले गर्ल्स हॉस्टल के अंदर मारपीट की और उसके बाद हॉस्टल के बाहर सड़क पर भिड़ गईं। दोनों ने एक दूसरे की जमकर पिटाई की।
कई दूसरी लड़कियों ने बीच बचाव करने की कोशिश भी की, लेकिन वह नाकाम रहीं। फिलहाल किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत नहीं की है।