प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद गैंग के दो शॉर्प शूटरों में से जुल्फिकार उर्फ तोता की धूमनगंज के कसारी मसारी में स्थित 17 जमीनें गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क होंगी। पुलिस ने इन संपत्तियों को चिह्नित कर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजकर डीएम से अनुमति मांगी है।
कसारी मसारी का रहने वाला जुल्फिकार उर्फ तोता माफिया अतीक अहमद गिरोह का सक्रिय सदस्य है। मरियाडीह दोहरे हत्याकांड, जीतेंद्र पटेल हत्याकांड, राजूपाल हत्याकांड के गवाह को धमकी, प्रॉपर्टी डीलर के अपहरण समेत 40 मुकदमों में आरोपी है| तोता दो साल पहले धूमनगंज थाने में दर्ज गैंगस्टर के मामले में भी नामजद है, जिसकी विवेचना चल रही है। इसी मुकदमे में 14(1) की कार्रवाई के लिए पुलिस ने उसकी 17 जमीनें चिह्नित की हैं।
करोड़ों रुपये मूल्य की इन जमीनों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है कि इन्हें तोता ने अपराध के जरिये अर्जित किया। मामले में पुलिस की ओर से जमीनें कुर्क करने के लिए रिपोर्ट भेजकर डीएम से अनुमति मांगी गई है।
पिछले साल अक्तूबर में विकास प्राधिकरण ने कसारी मसारी में अवैध रूप से निर्मित उसका तीन मंजिला आशियाना जमींदोज करवा दिया था।