मिशन शक्ति के अंतर्गत आज सिविल लाइंस महात्मा गांधी मार्ग पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम का नेतृत्व महिला सुरक्षा समिति की श्रीमती अवंतिका टंडन , हिना खान, लकी श्रीवास्तव ,ज्योति यादव, सविता सेठ ने किया।
इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह थे उन्होंने श्रीमती अवंतिका टंडन हिना खान के साथ मिलकर महिलाओं को जागरूक करने लिए पंपलेट वितरण किया ।
इस पम्पलेट में ह, महिला हेल्पलाइन 1091, घरेलू हिंसा हेल्पलाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 , आपातकालीन पुलिस 112, के प्रति जागरूकता के लिए दिशा निर्देश अंकित थे। इस मौके पर महिलाओं वा लड़कियों को सेनेटरी पैड वितरण किया गया ।
सिविल लाइंस थाने के इंचार्ज ने महिलाओं व बालिकाओं को घरेलू हिंसा छेड़खानी चाइल्ड हिंसा जैसी तमाम समस्याओं के बारे में समझाया और बताया कि अगर आप थाने तक नहीं पहुंच सकती हैं तो तुरंत इस हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग करे या फिर महिला सुरक्षा समिति की मदद से अपने आप को सुरक्षित रख सकती हैं।
कार्यक्रम में महिला सिपाहियों ने भी महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े कई बिंदुओं पर अपनी बातें रखी।