मुरादाबाद मंण्डल के ब्लॉक धनौरा जनपद अमरोहा में मंण्डल महासचिव जनाब शाने आलम मसूदी साहब की भांजी बिन्ते कौसर मसूदी की शादी की तक़रीब मेें हाशमी मसूदी वेकफेयर एंड एजुकेशनल सोसायटी के राष्ट्रीय ज मोईनुददीन हाशमी और उनके हमनवां जनाब महबूब हाशमी साहब (दरोग़ा जी) शमशाद आलम लारी साहब लखनऊ की सरज़मीं से और मुरादाबाद की सरज़मी से प्रदेश अध्यक्ष जनाब ज़रयाब जहांगीर मसूदी साहब तशरीफ लाये और बच्ची को अपनी नेेक दुआओं से नवाज़ा , इस मौक़े पर प्रदेश कमेटी मुरादाबाद मंण्डल कमेटी, व ज़िला कमेटी अमरोहा, के समस्त ब्लॉक्स कमेटी ने शिरकत की और तंज़ीम की आगामी रूपरेखा पर भी चर्चा की गयी।