प्रयागराज में शुक्रवार को मिले कोरोना संक्रमित 45 नये मरीज,
40 कोरोना पाज़िटिव मरीज एसआरएन अस्पताल में हैं भर्ती, कोविड रिपोर्ट निगेटिव आने पर एस आर एन अस्पताल से आज 2 मरीज हुए डिस्चार्ज,
चार व्यक्तियों ने होम आइसोलेशन किया पूरा, आज कुल 3960 लोगों के लिए गए कोविड सैंपल,
जिले में आज 97 स्थानों पर लगाई गई कोविड वैक्सीन, 4060 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 224 लोगों को दूसरी डोज दी गई,
निजी अस्पताल में 145 लोगों समेत कुल 4439 व्यक्तियों का किया गया कोविड वैक्सीनेशन,सीएमओ प्रयागराज डॉ प्रभाकर राय ने दी जानकारी।