दर्जनों समर्थको के साथ तबरेज अहमद अल्पसंख्यक कांग्रेस से जुड़े
प्रयागराज: मंसूर अली पार्क स्थित अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा सदस्यता समारोह कार्यक्रम में समाजसेवी तबरेज अहमद अपने दर्जनों समर्थको के साथ अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अरशद अली के द्वारा कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर अरशद अली ने तबरेज अहमद और उसके साथियों का मालाओं से स्वागत करते हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल किया। अरशद अली ने कहा राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा से अल्पसंख्यक समाज बहुत प्रभावित हो रहा है और कांग्रेस पार्टी की तरफ वापस आ रहा है।
इस मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मिस्बाहूल हक ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुआ कहा कि राहुल गांधी जी की यात्रा से पुरा देश जुड़ रहा है 2024 में जरूर बदलाव आएगा।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आए पीसीसी सदस्य प्रदेश प्रवक्ता सैयद शहाबुद्दीन एवं वरिष्ठ पार्षद परवेज अख्तर अंसारी ने आए हुए सभी लोगो को धन्यवाद दिया और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की बात कही। कार्यक्रम का समापन शहर सचिव मो हसीन ने किया।
इस मौके अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव इलाहाबाद मण्डल के प्रभारी मिस्बाहुल हक जी,अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अरशद अली, पीसीसी सदस्य प्रदेश प्रवक्ता सैयद सहाब जी, वरिष्ठ पार्षद परवेज अख़्तर अंसारी जी, अंजूम नाज जी, अफताब अहमद, नाज खान, रेहाना बानो, मुस्तकीन कुरैशी, महफूज़ अहमद, तालिब अहमद, मो हसीन, नफीस कुरैशी, अरमान कुरैशी, मो आरीफ, जाहिद नेता, परवेज़ मिर्जा जोशी, मो दानिश, मो फाजिल आदि मौजूद थे।