उमेश पाल हत्याकांड से पहले माफिया अतीक अहमद ने कहा थे शहर में एक अतीक नही 5 अतीक है,जेल में अली के बयान में कई चीज़ों का हुआ खुलासा।
प्रयागराज में हुए चर्चित उमेश पाल और दो सरकारी गनर की हत्या की जानकारी माफिया अतीक अहमद के छोटे बेटे अली को भी थी अली को ये भी पता था की उमेश पाल को पर हमला कब कब कराया जाना है। नैनी सेंट्रल जेल में बन्द पुलिस ने अली का जो बयान दर्ज किया है उसमें अली ने सारी बाते पुलिस की पूछ ताछ में बताई है, जेल में अली से कम्युनिकेशन के लिए अतीक का शूटर गुलाम बम बाज़ गुड्डू मुस्लिम और सदाकत जेल में मिलकर अली को हत्याकांड करने के प्लान की जानकारी भी देते थे अली ने इस बात को भी अपने बयान में कुबूल किया है
उमेश पाल हत्याकांड होने से पहले भी दो बार उमेश को मारने के लिए रेकी की गयी थी उमेश को जिला कचेहरी के पास मारने की प्लानिग बनी थी लेकिन रास्ते मे पुलिस और भीड़ की वजह से ये हमला अतीक के गुर्गो ने कैंसिल कर दिया अली ने उमेश पाल पर दो बार हमले की योजना की जानकारी होने की बात भी कुबूल की है अली पुलिस को दिए बयान के दौरान बीच बीच मे सब खत्म हो गया कह कर रोने भी लग रहा था। अली ने पुलिस को बताया की वो हत्याकांड में में अपने छोटे भाई असद को शामिल करने के खिलाफ भी था लेकिन अतीक अहमद खुद चाहता था की उमेश पाल की हत्या में असद रहे इससे उसका शहर में दबदबा बनेगा।
2016 में अतीक के जेल जाने के बाद अतीक के पूरे गैंग को अतीक की बीवी शाईस्ता परवीन या फिर अतीक का छोटा बेटा असद ही डील करता था अतीक अहमद चाहता भी था की उसका बड़ा बेटा उमर वकालत करे छोटा बेटा अली राजनीति में आये और असद उसके अपराध के साम्राज्य को आगे बढ़ाए ऐसा हो भी रहा था लेकिन उमेश पाल हत्याकांड के कारण सब बदल गया । अली ने इस बात की भी पुष्टि की है की अतीक ने घर मे कहा भी था की शहर में एक अतीक नही बल्कि 5 अतीक है। अतीक अहमद की इसी सोच के करण आज उसका एक बेटा मौत के मुंह में चला गया और दो बेटे अपने किये की सज़ा काट रहे और जो दो बेटे बाहर है वो भी परेशानियों में सफर कर रहे है।