पूर्व ब्लाक प्रमुख की 13 दिन के बाद इलाज के दौरान मौत।

Share this news

पूर्व ब्लाक प्रमुख की 13 दिन के बाद इलाज के दौरान मौत।

जमीनी रंजिश व पैसे को लेकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर हुआ था जान लेवा हमला।

प्रयागराज के हंडिया तहसील के उतरांव थाना क्षेत्र के दुघरा गांव निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख राधेश्याम पटेल पुत्र स्व0 सोहन लाल पटेल कोई जमीनी रंजिश में गांव के सचिन ने गोली मार दी थी। जिसमें पूर्व ब्लाक प्रमुख का इलाज प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। 11 अक्टूबर को इलाज के दौरान मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

ज्ञात हो की पूर्व ब्लाक प्रमुख अपने ड्राइवर अनिल पटेल पुत्र जगन्नाथ पटेल नीवासी कनेहटी के साथ 29 सितम्बर को करीब 01 बजे फूलपुर से घर जा रहे थे । जैसे वह बलीपुर नेशनल हाइवे सर्विस रोड पर पहुचे थे कि जमीनी रंजिश में गांव के ही सचिन भारतिया व एक साथी ने बाइक को ओवरटेक कर पेट में गोली मार दी थी। जिससे वह घायल हो गए थे। जिनका एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था।जिसमे उतरांव थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी द्वारा सीसीटीवी फुटेज और अन्य जांच पड़ताल में पता किया। जिसमे सचिन भारतीय पुत्र सत्यनारायण भारतीय और एक साथी करण के द्वारा जानलेवा हमला किया गया था। जिसका पुलिस द्वारा खुलासा करते हुए। घटना में कुल 5 अभियुक्त करन कुमार पुत्र सूरज भारतीय नीवासी सुदीपुर थाना फूलपुर,2 हिन्देश कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद नीवासी ग्राम सराय आलम थाना उतरांव,03 करन भारतीय पुत्र विजय प्रकाश भारतीय नीवासी डीहवा थाना उतरांव,4 सत्रजीत भारतीय, 5 सुनीता देवी पत्नी सत्यनारायण निवासिनी ग्राम महरुपुर थाना उतरांव प्रयागराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 01 अवैध तमंचा 12 बोर,01 खोखा कारतूस 12 बोर 04 मोबाइल 03 मोटरसाइकिल। बरामद किया था। पूर्व ब्लाक प्रमुख की इलाज के दौरान 13 दिन बाद एक निजी अस्पताल में मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक पूर्व ब्लाक प्रमुख के तीन लड़के बलवंत सिंह सतवंत सिंह अंकित और तीन बेटी कुसुम अर्चना सोनी है। मृतक राधेश्याम पटेल इकलौते थे। 2004 में सैदाबाद ब्लॉक के प्रमुख भी रह चुके हैं। वहीं पूर्व ब्लाक प्रमुख राधेश्याम पटेल की मौत से पत्नी जयराजी देवी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Translate »
error: Content is protected !!