भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी से मिला, प्रयागराज में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु दिए सुझाव
प्रयागराज, 11 जुलाई 2025 —
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल महानगर अध्यक्ष श्री योगेश गोयल की अध्यक्षता में आज क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी सुश्री अपराजिता सिंह से शिष्टाचार भेंट हेतु उनके कार्यालय पहुँचा।
इस मुलाकात के दौरान श्री गोयल ने प्रयागराज में घटते हुए पर्यटन पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे न केवल शहर की सांस्कृतिक छवि प्रभावित हो रही है, बल्कि स्थानीय व्यापार पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। उन्होंने पर्यटन को प्रोत्साहित करने हेतु सुनियोजित प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुश्री सिंह ने आश्वस्त किया कि पर्यटन विभाग शीघ्र ही प्रयागराज के व्यापारियों, होटल संचालकों एवं ट्रैवल एजेंटों के साथ एक संयुक्त बैठक आयोजित करेगा। इसमें बनारस सहित अन्य शहरों के ट्रैवल एजेंटों को भी आमंत्रित किया जाएगा ताकि प्रयागराज में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सुझाव लिए जा सकें।
उन्होंने जानकारी दी कि शीघ्र ही एक विशेष “नाविक ऐप” लॉन्च किया जाएगा, जिसमें नाव सेवाओं की रेट लिस्ट और ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा होगी। इससे पर्यटकों को नाव सेवा के लिए मोलभाव नहीं करना पड़ेगा। साथ ही, होटल कमरों में पर्यटन संबंधित क्यूआर कोड लगाने की योजना भी साझा की गई, जिससे पर्यटकों को प्रमुख स्थलों की जानकारी एक क्लिक में प्राप्त हो सके।
पर्यटन अधिकारी ने यह भी बताया कि हर वर्ष आयोजित होने वाले “माघ मेला” के स्तर को और ऊँचा किया जाएगा तथा “टेंट सिटी” का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर आवास एवं अनुभव मिल सके।
प्रमुख दर्शनीय स्थलों जैसे अलोपी देवी मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, शिवालय पार्क, महर्षि योगी आश्रम, कुण्डा स्थित बेला मंदिर, कौशांबी का कढ़े दिन मंदिर, श्रृंगवेरपुर धाम और नवविकसित त्रिवेणी पुष्प को प्रयागराज के आधिकारिक पर्यटन मानचित्र में सम्मिलित किए जाने का सुझाव भी प्रतिनिधिमंडल द्वारा दिया गया।
इसके अतिरिक्त, व्यापार मंडल ने सुझाव दिया कि प्रयागराज आने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए जाएँ, जिनमें शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी हो, ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक जान सके कि कौन-सा पर्यटन स्थल कितनी दूरी पर है एवं वह प्रयागराज में कम से कम तीन दिन रुकने हेतु प्रेरित हो सकें।
इस प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ महामंत्री श्री नवीन अग्रवाल, श्री पियूष पांडेय, श्री विकास वैश्य, श्री अमित अग्रवाल एवं श्री अंशुल अग्रवाल शामिल रहे।
व्यापार मंडल द्वारा उठाए गए इन ठोस सुझावों और प्रशासन की सक्रियता से यह आशा की जा रही है कि प्रयागराज में पर्यटन को एक नई दिशा मिलेगी, जिससे न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था सशक्त होगी, बल्कि प्रयागराज की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंच पर विशेष स्थान प्राप्त होगा।