पीडीए की लॉटरी में 105 लोगों की खुली किस्मत

Share this news

प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) के फ्लैटों के लिए आवेदन करने वाले पंजीकृत आवेदकों के लिए मंगलवार का दिन उम्मीदों और खुशियों से भरा रहा।

इंदिरा भवन स्थित प्राधिकरण के भूतल पर फ्लैट आवंटन के लिए आयोजित लॉटरी कार्यक्रम में 12 आवासीय योजनाओं के अंतर्गत 105 फ्लैटों का आवंटन किया गया।

फ्लैट आवंटन हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 जून से 15 जुलाई तक चली थी। इस दौरान कुल 148 इच्छुक आवेदकों ने पंजीकरण कर अपने सपनों के घर के लिए नया आकार देने की पहल की थी।

फ्लैटों का आवंटन कैमरों की निगरानी में और आवेदकों की मौजूदगी में पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ शुरू हुई, तो वातावरण में एक अलग ही उत्सुकता और उम्मीदों की गूंज थी। हर पर्ची के खुलते ही किसी न किसी के चेहरे पर मुस्कान की लहर दौड़ जाती थी।

इस अवसर पर वरिष्ठ पर्यवेक्षक के रूप में सेवानिवृत्त IAS अधिकारी श्री आर.एस. वर्मा, प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक श्री प्रदीप कुमार, और संपत्ति प्रभारी श्री सूरज पटेल की मौजूदगी में सम्पन्न हुई । तीनों अधिकारियों की निगरानी में लॉटरी के जरिए एक-एक पर्ची निकाल कर नामों की घोषणा की गई ।

जिन आवेदकों का नाम लॉटरी में निकला, उनकी आंखों में खुशी के आँसू थे ,किसी ने वर्षों से किराये के मकान में जीवन गुजारा था, किसी ने बच्चों के लिए एक सुरक्षित छत का सपना देखा था। आज वह सपना साकार होता दिखा।

इस मौके पर लॉटरी से आवंटन के द्वारा मिले फ्लैट को लेकर आवेदकों का कहना था कि PDA का फ्लैट मिलना बहुत ही खुशी की बात है ।

आज लॉटरी के माध्यम से अलकनंदा अपार्टमेंट में (5 ),जागृति विहार (37), मौसम विहार (33),जाह्नवी अपार्टमेंट(12), मानस विहार(3),मंगल विहार(5),सरस विहार (2),यमुना विहार(6) और सुगम विहार (2) फ्लैटों का आवंटन किया गया ।

लॉटरी के माध्यम से कुल 105 संपत्तियों का आवंटन किया गया। प्राधिकरण द्वारा फ्लैट आवंटन से 39करोड़,25लाख 6हजार,980 रुपए की संपत्ति निस्तारित हुई।

105 चयनित आवेदकों को उपाध्यक्ष महोदय के अनुमोदनों प्रांत शीघ्र ही आवंटन पत्र निर्गत किया जाएगा

शेष रिक्त फ्लैटों के आवंटन/पंजीकरण के लिए विज्ञापन शीघ्र खोला जाएगा

Translate »
error: Content is protected !!