प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार की चेतावनी गरीब असहाय की जमीन हड़पने वालो पर होंगी बहुत बड़ी कार्यवाही

Share this news

प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार की चेतावनी गरीब असहाय की जमीन हड़पने वालो पर होंगी बहुत बड़ी कार्यवाही

हिस्ट्री शीटर क़ी नई सूची बनाने और 10 साल मे लूट करने वालो का डेटा कलेक्ट करने का भी निर्देश

प्रयागराज के पुलिस कॉमिशनर जोगेंद्र कुमार ने अपराधियों क़ो सलाखों के पीछे भेजनें और और चेन स्नेचर्स पर गैंगस्टर क़ी कार्यवाही करने का सख्त निर्देश दिया हैं, पुलिस लाइन मे पुलिस कॉमिशनर जोगेंद्र कुमार और एडिशनल पुलिस कमिशनर डॉ अजय पाल शर्मा ने तीनो ज़ोन के DCP और ACP के साथ बैठक कर लूट हत्या,सहित सभी वारदात क़ी समीक्षा क़ी जिसमे उन्होंने विवेचना जल्द से जल्द पूरी करके कार्यवाही का निर्देश दिया.

बैठक मे अफसरों ने थानेदारो क़ो महिला अपराध पर तुरंत कार्यवाही करने वा गो तस्करी और लव जिहाद जैसे मसलो क़ो पर सख्त Action लेने का निर्देश दिया, इसके साथ हीं थानेदारों क़ो रात्रि गश्त क़ी टाइमिंग बड़ाने क़ो भी कहा गया, पुलिस कमिशनर जोगेंद्र कुमार ने तीनो ज़ोन के पुलिस अफसरों क़ो पिछले 10 सालो मे हुई लूट और चेन स्नेचिंग मे पकड़े गए अभियुक्तो क़ी सूची बनाने, थाने के हिस्ट्री शीटरो क़ी नये सिरे से सूची अपडेट करने क़ो भी कहा, बैठक मे पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार ने चेतावनी भी दी क़ी किसी गरीब और असहाय क़ी ज़मीन क़ो भू माफियाओ ने कब्ज़ा किया तो उसका अंजाम उसे भुगतना पड़ेगा.

इस सबंध मे उन्होंने थानेदारों और सभी सर्किल के ACP क़ो भी निर्देश दिया, बैठक मे एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ अजय पाल शर्मा ने हर चौराहो पर समय समय पर चेकिंग लगाने वा डग्गा मार वाहनो पर लगाम लगाने का भी निर्देश दिया.

बैठक मे यमुनापार के DCP विवेक चंद्र यादव, गंगा पार के DCP कुलदीप सिंह गुनावत, DCP CITY मनीष शांडिल्य एडिशनल DCP CITY पुष्कर वर्मा, ACP राजकुमार मीणा, कीर्तिका शुक्ला, राजीव यादव श्याम जीत कुमार, रवि गुप्ता, अजेंद्र यादव मौजूद रहे

Translate »
error: Content is protected !!