संगम नगरी प्रयागराज में एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां बीजेपी नेता रोहित केसरी की हत्या की सुपारी लेने वाले तीन लोग को सूचना पर फूलपुर – जौनपुर रोड , सॉवडीह नहर पुलिया के पास इकट्ठा है एसटीएफ टीम तत्काल मौके पर पहुँचकर बल प्रयोग करते हुए शानू उर्फ वकील ,मनोज सोयरी दिलशाद अली को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें 2018 में बीजेपी नेता व समाजसेवी पवन केसरी की हत्या कर दी गईं थी ।और हत्या के बाद जिले का माहौल खराब हो गया था , वही हत्या के सम्बन्ध में फूलपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या में शामिल 11 अभियुक्तों को जेल भेजा था साथ ही रासूका की कार्यवाही करी थी ।
कस्बा फूलपुर निवासी शातिर अपराधी सोनू उर्फ सिराज इसी हत्या के आरोप में वर्तमान समय से जिला कारागार जौनपुर में बंद है । सोनू उर्फ सिराज इसी घटना से सम्बन्धित मृतक पवन केसरी के सगे भाई बीजेपी नेता रोहित केसरी जो इस मुकदमें की पैरवी कर रहे हैं जिनको सरकारी सुरक्षा 2 गनर मिले हुए है।जिनकी हत्या करने की साजिश जिला कारागार जौनपुर से मोबाईल के माध्यम से करी जा रही थी।जिससे साम्प्रदायिक एवं राजनैतिक अस्थिरता तथा कानून व्यवस्था बिगड़ने की कोशिश थी