कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, देश में 24 घंटे में 2.34 लाख नए केस 1341 लोगों ने गंवाई जान।

Share this news

देश में कोरोना का कहर जारी है. रोजाना कोरोना के रिपोर्ट किए जा रहे आंकड़े और ज्यादा डरावने होते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के  2,34,692 नए मामले सामने आए हैं और 1341 लोगों की मौत हुई है. नए रिपोर्ट किए गए मामलों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक सबसे आगे है.


महाराष्ट्र, में सबसे ज्यादा 63729 नए मामले सामने आए हैं और उत्तर प्रदेश में 27360 नए केस. दिल्ली में 19486 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. जबकि छत्तीसगढ़ में 14912 नए मामले और कर्नाटक में 14859 नए मामले सामने आए हैं. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए हैं.

कुल नए मामलों में से 59.79 प्रतिशत मामले इन पांच राज्यों से ही हैं. अकेले महाराष्ट्र से 27.15 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा नई मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं जहां 398 लोगों की जान गई है जबकि दिल्ली में 141 लोगों ने दम तोड़ा है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में 1,23,354 लोग ठीक हुए हैं जबकि 1341 लोगों की मौत हुई है.

कुल मामले – 1,45,26,609
अबतक ठीक हुए–  1,26,71,220
एक्टिव केस–  16,79,740 
कुल मौत का आंकड़ा– 1,75,649
कुल वैक्सीनेशन–  11,99,37,641

(भाषा इनपुट से)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!