— यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को साधु-संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि से मुलाकात की। डिप्टी सीएम महंत नरेंद्र गिरि से मुलाकात करने श्री मठ बाघम्बरी गद्दी में पहुंचे। यहां पर पहुंचकर डिप्टी सीएम ने महंत नरेंद्र गिरि का आशीर्वाद लिया और महंत नरेंद्र गिरि के स्वास्थ्य का भी हाल-चाल जाना।
दरअसल हरिद्वार महाकुंभ के दौरान महंत नरेंद्र गिरि कोरोना से संक्रमित हुए थे। जिसके बाद उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया। महंत नरेंद्र गिरि ने नियमित रूप से दवाओं के सेवन और योग से कोरोना पर विजय हासिल किया है। प्रयागराज पहुंचने के बाद भी महंत नरेंद्र गिरि ने खुद को आइसोलेट कर लिया था और वह किसी से मुलाकात नहीं कर रहे थे।
लेकिन आइशोलेशन पूरा होने के बाद
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उनके मठ में पहुंच कर कुशलक्षेम पूछा। डिप्टी सीएम श्री मठ बाघम्बरी गद्दी में लगभग 45 मिनट तक रहे। दौरान उन्होंने कोविड संक्रमण काल में प्रदेश और शहर के हालातों पर भी चर्चा की। डिप्टी सीएम ने सरकार की ओर से कोविड की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों और चिकित्सा के क्षेत्र में किये जा कार्यों के बारे में भी चर्चा की।