वाराणसी: हज़रत इमाम अली अलैहिस्सलाम की विलादत 13 रजब को वाराणसी में आज बड़े ही धूमधाम से जुलूस निकाल कर मनाया गया।
मैदागिन से उठकर दरगाह फातमान लल्लापुरा बनारस पहुंचा जिसमें अली समिति कमेटी के द्वारा अवार्ड दिया गया जिसमें अंजुमन नसीरूल मोमिनीन तेलिया नाला बनारस के (जनरल सेग्रेटरी ) नैयर अब्बास को अवार्ड से नवाजा गया।
जिसमें फरीद हैदर फैज अब्बास नातीक अब्बास मोहम्मद मीसम हसन अब्बास (बाबू) हैदर आदि लोग शामिल रहे।