अभाविप मंझनपुर नगर इकाई की बैठक हुई संपन्न
कार्यकर्ता निर्माण से व्यक्तित्व निर्माण के ध्येय को सार्थक कर रही अभाविप
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझनपुर नगर ईकाई की साप्ताहिक बैठक डीसीएफ कार्यालय चक नगर दृतीय में संपन्न हुई। बैठक में परिषद परिचय,नियमित बैठक,प्रवास,आगामी कार्यक्रम योजना,गतिविधि कार्य आदि विषयों पर चर्चा कर योजना बनाई गई।
दो दिवसीय प्रवास पर आए काशी प्रांत मीडिया संयोजक अभिनव मिश्रा ने कहा की ज्ञान शील एकता ही परिषद का मूल मंत्र है। विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है।
संगठन का मूल उद्देश्य विद्यार्थी कार्यकर्ता का व्यक्तित्व विकास करना है जिसके माध्यम से राष्ट्र पुनर्निर्माण कार्य को गति मिलती रहे। अभाविप अपने कार्यों के माध्यम से विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में बनकर उभरी है। आज अभाविप समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान हेतु कार्य कर रही है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आज केवल शैक्षिक परिसरों में ही नहीं अपितु समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए कार्य कर रही है।
नगर सहमंत्री दिव्यांश द्रिवेदी ने कहा की मंझनपुर नगर में परिषद के कार्यकर्ता अपनी कार्य योजना एवं कार्य शैली से संगठन के नए आयाम स्थापित करेगी। नगर में स्वच्छता अभियान,कैंपस संपर्क अभियान एवं परिसर चलो अभियान कार्यक्रम कालेज कैंपस में सुचारू रूप से संचालित करेंगे।
इस दौरान विभाग संगठन मंत्री अमित देव,विभाग संयोजक ऋषभ द्रिवेदी,जिला संयोजक शिव बाबू चौधरी,तहसील संयोजक शिवांशु शुक्ला,तहसील सहसंयोजक कुलांशु सिंह एवं नगर ईकाई के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।