अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के साथ हो रहा है सौतेला व्यवहार.

Share this news

प्रयागराज: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का बजट 100 करोड़ करने की मांग को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी इलाहाबाद ने जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा ज्ञापन।

शहर अध्यक्ष अरशद अली की अगवाई में कांग्रेसियों ने आज अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रदेश सचिव मुनताज सिद्धिकी ने कहा विश्वविद्यालय का बजट लगातार हर साल कम किया जा रहा है जो 2014 के बाद 62 करोड़ रुपए से घटाकर अब मात्र 9करोड़ किया गया है ।

वहीं शहर अध्यक्ष अरशद अली ने कहा है कि अलीगढ़ विश्वविद्यालय वैश्विक रैकिंग 801 है तो वहीं भारत सरकार की अपनी रैकिंग में यह दसवें स्थान पर है और इंडिया टुडे द्वारा जारी सरकारी विश्वविद्यालयों की रैगिंग में यह चौथे स्थान पर है जो इस विश्वविद्यालय के शानदार शैक्षणिक स्तर को प्रमाणित करता है।

अरशद ने कहा कि होना तो यह चाहिए था कि सरकार इससे आर्थिक तौर से और मजबूत कर बेहतर अकादमी ऊंचाइयों को हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करती उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा लगाती है वहीं दूसरी तरफ खुले तौर पर यह पूरा पक्षपात है कि इस बजट को 62 करोड़ से मात्र 9 करोड़ पर ला दिया।

इससे सरकार की मानसिकता उजागर होती है वहीं शहर उपाध्यक्ष कमाल अली ने कहा इस ज्ञापन के माध्यम से हम कांग्रेस जन आपसे यह मांग करते हैं कि यूपीए सरकार द्वारा प्रस्तावित पांच कैंपस को भी पर्याप्त बजट मुहैया कराया जाए शिक्षकों के रिक्त पदों को तत्काल भरा जाए और इसके बजट को 100 करोड़ सालाना किया जाए।

इस मौके पर शहर अध्यक्ष अरशद अली प्रदेश सचिव मुनताज सिद्धिकी, कमाल अली, महफूज अहमद, अरमान कुरैशी, शमसुल हसन, मुस्तकिम कुरेशी, नसीम अख्तर, मो शाहिद, परवेज ख़ान, अब्दूल हमीद आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!