IPS राजकुमार मीणा ने अपराधियों पर कसा शिकंजा तो कई ने छोड़ा शहर

Share this news

IPS राजकुमार मीणा ने अपराधियों पर कसा शिकंजा तो कई ने छोड़ा शहर

प्रयागराज मे IPS राजकुमार मीणा के अतर सुईया ACP बनने के बाद तीनो थाना इलाकों मे अपराधियों मे दहशत बनी हैं IPS राजकुमार मीणा ने सबसे पहले मुट्ठी गंज, अतर सुईया इलाके मे जुआरियो की धर्म पकड़ शुरू की इससे पूरे इलाके मे जुआ साफ हो गया उसके बाद उन्होंने करेली मे अकबरपुर की सड़क पर गश्त शुरू कराई जिससे अराजकतात्वों की अड्डेबाज़ी खत्म हो गई.

IPS राजकुमार मीणा का खौफ करेली के अराजकतात्वों मे कुछ इस कदर छाया की कई ने तो शहर ही छोड़ दिया, खास बात ये हैं ACP राजकुमार मीणा किसी भी शिकायत की खुद गोपनीय जांच करते हैं उसके बाद सही मौका देकर रेड करके अपराधियों क़ो पकड़ लेटे हैं जिससे अपराधियों मे खौफ बना हुआ हैं.

ACP राजकुमार मीणा द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही से इलाके की जनता भी काफी खुश हैं ACP ने तीनो थाने दारो क़ो रात मे भी हर छोटे मुहल्लो मे गश्त का निर्देश जारी किया हैं ताकि ताकि पब्लिक क़ो रात मे किसी से डर न रहे

Translate »
error: Content is protected !!