कुम्भ में कितने वाहन और कितने लोग प्रयागराज में दाखिल हुए Ai सब बता देगा,ट्रैफिक कंट्रोल के लिए पुलिस बड़ा प्लान।
नए ट्रैफिक प्लान से सड़क हादसों में आएगी कमी,
स्मार्ट सिटी के साथ साथ प्रयागराज में ट्रैफिक व्यवस्था भी अब विदेशों की तरह सरल और सुलभ होगी लोगो को ट्राफी जाम की परेशानियों से निजात तो मिलेगी ही साथ ही सड़क हादसे भी कम होंगे ,प्रयागराज कमिशनरेट पुलिस सड़क मार्ग को सुलभ बनाने और हादसे रोकने के लिए एक बड़ा रिसर्च कर रही है इस रिसर्च में पुलिस की अलग अलग टीम काम करके ये पता लगा रही है की आखिर प्रयागराज में सबसे ज़्यादा हैवी ट्रैफिक किस जगह पर है और ट्रैफिक जाम की मुख्य वजह क्या है इसके अलावा पुलिस के विशेषज्ञ पिछले 5 सालों के रिकार्ड खंगाल कर सड़क हादसों का पता करेंगे , हादसों की वजह क्या थी ये जानने की कोशिश की जाएगी ताकि इसको सुधारा जा सके और लोगो की जान सड़क हादसों से बचाई जा सके। प्रयागराज कमिशनरेट पुलिस टीम जल्द ही इस रिसर्च को पूरा करके जाम की समस्या और सड़क हादसों को रोखने पर ठोस नीति बनाएगी जो जनता के लिए काफी राहत वाली बात होगी। इसके अलावा कुम्भ में ट्रैफिक कंट्रोल करने की भी नई योजना बनाई गई है।
प्रयागराज शहर पिछले लंबे अरसे से ट्रैफिक जाम का दंश झेल रहा है इसमें कुछ इलाके ऐसे भी है जिनका नाम सुन कर ही लोग रास्ता बदल लेते है चाहे बहराना इलाका हो या फिर जानसन गंज चौक इलाका ,इन इलाकों में कोई ऐसा दिन नही है जिस दिन जाम न लगता हो और 5 मिनट का रास्ता 30 से 45 मिनट में खत्म होता है प्रयागराज की कमिशनरेट पुलिस अब ऐसे इलाको की बारीकी से रिसर्च करके जाम का असली कारण पता करेगी , पुलिस तकनिकी रूप से जाम वाले इलाकों का मैप बना रही है जाम वाले इलाकों में ये देखा जाएगा की जेब्रा क्रांसिंग गोल चौराहा का साइज कितना बड़ा है या ज़रूरत के हिसाब से है या नही दोनों तरफ से वाहनों के आवगमन कितने कितने मिनट पर हो रहा ये वाहन आगे जाकर चौराहे से कितना घूमते है रोड़ पटरी पर कितना अतिक्रमण किया गया सड़के कितनी संकरी हुई है , और लाल बत्ती अगर है उस इलाके में में तो कितने अंतराल पर रेड और ग्रीन सिंगनल हो रहा है इसके अलावा पुलिस के तकनीकी विशेषज्ञ जाम वाले इलाकों में बड़े और भारी वाहनों के आने जाने की संख्या देखेंगे अगर भारी वाहन जाम का कारण बन रहे तो उसका भी रास्ता निकालने की कोशिश करेंगे ,
शहर में ट्रैफिक जाम खत्म करने के साथ साथ पुलिस सड़क हादसों को कम करने के लिए भी प्रयासरत है इसके लिए पुलिस की रिसर्च टीम पिछले 5 सालों में हुए सड़क हादसों पर कराई गई FIR का डेटा निकलेगी इस FIR से विशेषज्ञ 5 सालों में प्रयागराज में हुए सड़क हादसों का मैप बना कर ये पता लगाएगी की एक्सीडेंट का कारण क्या था क्या डिवाइडर से गाड़ी टकराई या फिर डिवाईडर न होने से वाहन आपस मे टकरा गए इसके अलावा खम्बे से गाड़ी टकराई या फिर खड़े ट्रक से या फिर ओवर स्पीडिंग हादसे का कारण बनी , इसके अलावा FIR में ये भी देखा जाएगा कि ये एक्सीडेंट किस जगह पर सबसे ज़्यादा हुए है ऐसे स्थानों को मैंप से चिन्हित किया जाएगा साथ ही अगर फ्लाई ओवर के मोड़ में कमी है या फिर सड़क का अंधा मोड़ है तो उसको भी प्रशसनिक अफसरों से सामंजस्य बना कर समस्याओं को दूर किया जाएगा जिससे सड़क पर लोगो की जान की हिफाज़त हो सकेगी। टीम ये भी जांच करके रिपोर्ट बनाएगी की अतिक्रमण की वजह से सड़क कितनी संकरी हुई है जितनी ज़रूरत है सड़क की चौड़ाई उतनी है या नही क्योंकि अतिक्रमण की वजह से काफी इलाको की सड़कें छोटी हो गई है जिससे जाम तो लग ही रहा हादसे भी हो रहें है
आगामी कुम्भ के मद्दे नज़र ट्रैफिक प्लान के तहत प्रयागराज की कमिशनरेट पुलिस श्रद्धालुओ और शहरवासियों को सुलभ यातायात देने के लिए एक और प्लान पर काम कर रही है इसके लिए आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस कैमरे की मदद ली जाएगी ये AI CCTV कैमरे प्रयागराज के बॉर्डर पर टोल प्लाजा पर लगेंगे जो दूसरे प्रदेशों और शहर को प्रयागराज जिले से जोड़ते है मकसद ये है कि इस AI कैमरे से ये फायदा होगा की शहर में टोल पर वाहनों की AI से स्कैनिग हो जाएगी और वाहनों की गिनती कैमरे से कनेक्ट कम्प्यूटर में होगी यानी इससे ये पता चल जाएगा कि शहर में 24 घण्टो में कितने वाहन और कितने लोग प्रवेश कर रहे है। वाहनों का ये सारा डेटा पुलिस कंट्रोल रूम में जायेगा जिससे कुम्भ में पार्किंग की जगह के हिसाब से उन वाहनों को शहर में एंट्री दी जाएगी इससे भीड़ तो कन्ट्रोल होगी ही साथ ही कुम्भ में आये हुए श्रद्धालु जाम में नही फस सकेंगे
ट्रैफिक जाम खत्म करने और सड़क हादसों को कम करने के लिए कमिशनरेट पुलिस काम शुरू कर चुकी है जल्द ही इस पर ठोस नीति बनाई जाएगी जबकि कुंभ के ट्रैफिक प्लान पर काम चल रहा है जल्द ही दुसरे जिलों को जोड़ने वाले प्रयागराज की सीमा पर AI कैमरे लगने का काम शुरू हो जाएगा । ACP पुष्कर वर्मा की देख रेख में ये पूरा काम चल रहा है ACP पुष्कर वर्मा के मुताबिक इस संबंध में कई तकनीकी संस्थानों से सम्पर्क किया गया है जल्द ही सभी चीजों को पूरा करके प्रयागराज को स्मार्ट बना दिया जाएगा, जिससे लोगो को जाम से निजात तो मिलेगी ही साथ ही सड़क हादसों से उनके जीवन की रक्षा भी हो सकेगी