22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान प्रयागराज शहर भी सजेगा,आज पीडीए VC अरविंद चौहान और सचिव अजित कुमार सिंह ने व्यापार संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके सभी से अपील की कि प्रयागराज के प्रमुख बाज़ारो और चौराहों की सजावट करी जाये,और उस दिन सभी अपने अपने घरों के आस पास साफ सफाई रखे.
इस मौके पर व्यापारियों ने पीडीए के अफसरों को बताया कि उस दिन प्रमुख बाज़ार सड़क चौराहों को खूबसूरती से सजाया जाएगा,और नियम के हिसाब से साउंड सिस्टम लगा कर राम धुन बजाई जाएगी। इसके अलावा बैठक में शहर को सजाने के कई अन्य योजनाओं पर भी चर्चा की गई।