सैफ फरीदी बने चौथी बार प्रयागराज सपा यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा युवा प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा ने सैफ फरीदी को युथ की कमान दे कर चौथी बार अध्यक्ष बनाया! लोकसभा चुनाव को देखते हुए तेजतर्रार युवा कार्यकर्ताओं को मौका दिया।
सैफ फरीदी के महानगर अध्यक्ष बनने पर प्रयागराज मे नवजवानों में खुशी की लहर है।
अध्यक्ष की बधाई देने वालों में पूर्व अध्यक्ष अब्दुल सलमान,विधायक हाजी परवेज अहमद,विधायक सत्यवीर मुन्ना,विधायक बिजमा यादव,नगर अध्यक्ष इफ्तिखार हुसैन,जिला अध्यक्ष अनिल यादव,महबूब उस्मानी,शाहिद प्रधान,मोहम्मद आसिफ,नितेश तिवारी एन. आदी ने बधाई दी.