कीटगंज मे सेक्स रैकेट का खुलासा, 4 महिला सहित 5 गिरफ्तार

Share this news

प्रयागराज के कीट गंज इलाके के खालासी लाइन मुहल्ले मे सेक्स रैकेट चल रहा था,पुलिस क़ो इसकी शिकायत मिली तो ACP राजीव यादव नें गोपनीय जांच कराई जांच मे मामला सही पाया गया उसके बाद कीट गंज थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह नें फ़ोर्स के साथ मकान नंबर 514 मे रेड की, रेड मे 4 महिलाये और5 पुरुष आपत्ति जनक हालत मे पाए गए, पुलिस की रेड से सभी लोग इधर उधर भागनें लगे लेकिन पुलिस नें किसी क़ो नही छोड़ा और 4 महिला और 5 पुरुष क़ो गिरफ्तार कर लिया.

देह व्यापार का धंधे का मास्टर माइंड दरिया बाद का रहने वाला सर्वेश द्विवेदी हैं जिसको पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया हैं, इसी नें कीट गंज मे घर किराये पर लिया था,और उसी घर मे चार महिलाओ से अनैतिक कार्य करा रहा था पकड़ी गई दो महिला प्रयागराज की हैं तीसरी महिला वाराणसी की हैं चौथी महिला साउथ की हैं, पकड़े गए सभी लोगो से पूछ ताछ मे ये पता चला की सर्वेश दूबे ही उनसे ये काम कराता था.

ACP राजीव यादव नें बताया की शिकायत मिली थी जिसमे गोपनिय जांच के बाद ये कार्यवाही की गई हैं,पूछ ताछ मे कुछ कलु मिले हैं जिसको वेरिफाई किया जा रहा हैं.

Translate »
error: Content is protected !!