समाजवादी छात्र सभा इकाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने चलाया may I help you कार्यक्रम जिससे हजारों छात्रा- छात्राओं को मिला मदद।

Share this news

समाजवादी छात्र सभा इकाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने चलाया may I help you कार्यक्रम जिससे हजारों छात्रा- छात्राओं को मिला मदद।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रवेश भवन में UG के छात्र – छात्राओं का चल रहा है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जिसमें समाजवादी छात्र सभा के छात्रों ने किया उनका मदद और इकाई अध्यक्ष गौरव गोंड ने कहा कि छात्र – छात्राओं के किसी भी समस्या के निदान के लिए समाजवादी छात्र सभा 24×7 उनके साथ खड़ी है जब भी उनको कोई समस्या होगी हम लोग साथ रहेंगे और विश्वविद्यालय के सभी सुख सुविधाओं से नव प्रवेशी छात्रों को अवगत कराया.

इस मौके पर इकाई महासचिव अस्तोष मार्य, आलोक तिवारी, अनुराग यादव, इष्ट देव, शुभम ,सतेंद्र गंगवार आदि लोग उपस्थित रहे।

Translate »
error: Content is protected !!