प्रयागराज के धूमन गंज मे हुए उमेश पाल हत्या काण्ड का आरोपी बम बाज़ गुड्डू मुस्लिम, अरमान अख्तर, और मोहम्मद साबिर अब तक पकड़े नही गए हैं, सरकार नें इन तीनो पर 5 लाख रूपये का इनाम भी घोषित किया हैं तीनो आरोपियों क़ो कोर्ट के आदेश पर भगोड़ा भी घोषित किया जा चुका हैं, यहां तक क़ी तीनो लोगो के घर पर दूसरी बार कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया हैं, एयरपोर्ट थाने क़ी पुलिस नें गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान के घर पर कुर्की का नोटिस लगा कर मुनादीं भी करा दी हैं, लेकिन इसकी जानकरी कुछ ही लोगो क़ो दी गई,अरमान के सिविल लाइन्स के बस्ती मे घर पर चार नोटिस लगी हैं..
उमेश पाल हत्या काण्ड क़ो दो साल होने के करीब हैं, तीनो इनामी आरोपियों क़ी तलाश मे STF भी लगी थी लेकिन किसी क़ो पकड़ना तो दूर इनकी लोकेशन नही मिल सकी, यहां तक क़ी अतीक क़ी पत्नी और उसकी बहन और अशरफ क़ी पत्नी भी अब तक फरार हैं 5-5 लाख के तीनो आरोपियों के घर एयर पोर्ट पुलिस नें कल नोटिस चस्पा कराई, नोटिस और मुनादीं कराने क़ी ये प्रक्रिया पता नही पुलिस नें क्यों गोपनीय रखी जबकि तीन अखबारों मे ही ये 82 क़ी कार्यवाही छपवाई गई, इसके पीछे क्या करण हैं ये पुलिस अफसर ही जाने, जबकि इससे पहले इस तरह क़ी कार्यवाही क़ो पुलिस अफसर खुद मीडिया से साझा करते थे,5 लांख के इनामी नही पकड़ सकी पुलिस तो चुपचाप 82, क़ी नोटिस चस्पा करा कर अख़बार मे छपवा दी.