प्रयागराज सिविल लाइंस महिला उद्योग व्यापार मंडल की महिला अध्यक्ष अवंतिका टंडन के द्वारा आहूत किया गया जिसमे की विशेष अतिथि के रूप में सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल की अध्यक्ष श्री नीरज जयसवाल और मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री सुशांत केशरवानी महामंत्री अमित कुमार सिंह बबलू, अनिल गुप्ता उपास्थित रहे मीटिंग का संचालन नगर अध्यक्षता हिना खान के द्वारा किया गया।
अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका टंडन जी के द्वारा ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें व्यापार मंडल से जुड़ी कई महिला व्यापारियों ने हिस्सा लिया इस बैठक में व्यापार मंडल की महिला शाखा व की सदस्यों ने कोविड-19 की जैसी महामारी पर चर्चा किया ।
इस वर्चुअल ऑनलाइन की मीटिंग में ज्यादातर व्यापारियों ने अपने व्यापार को कम से कम 2 हफ्ते तक बंद रखने का निर्णय लिया ।
जनरल स्टोर की दुकान समय के लिए आम लोगों के लिए खोली जाए जिससे की जरूरत के सामान लोगों के घर घर पहुंच सके।
पल्लवी अरोड़ा ने बताया कि आजकल घर में किसी भी बाहरी व्यक्ति को नहीं बुलाया जा रहा है काम करने वाले स्टाफ की भी छुट्टी कर दी गई है घर के सारे कम को परिवार वाले ही मिल बैठकर कर रहे हैं रूबी कपूर और सावी ने बताया की घर के सभी लोगो के लिए काढ़ा और भाप का इंतजाम किया जा रहा है और सभी लोग उसको ले भी रहे है ।
ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन की अध्यक्ष अंशु ने कहा की अगर इस बार लोकडाउन लंबा चला तो अधिकतर सलून वाले भूखमरी पर आ जाएंगे पिछले डेढ़ साल से कारोबार चौपट है
साथी साथ समाज को कोविड-19 जैसी महामारी से बचने के लिए तमाम जागरूकता अभियान के साथ-साथ जरूरत के सामान वितरण जैसे चीजों पर चर्चाएं भी किया गया इस बैठक की अध्यक्षता श्रीमती अवंतिका टंडन जी ने की साथ साथ हिना खान ,मोनिका गॉड ,सविता सेठ, वैशाली रस्तोगी , नूपुर अग्रवाल, पल्लवी अरोड़ा , रूबी कपूर , रवि रेगमी उपस्थित थी।