कौशाम्बी: अज्ञात वाहन की टक्कर से प्रवक्ता की हुई मौत जौनपुर थाना क्षेत्र के आदर्श इंटर कॉलेज के पास मुरारी मुरारा निवासी सुनील सिंह पुत्र बेचन सिंह उम्र 45 वर्ष आज अपनी बाइक से फतेहपुर जनपद के ईश्वर दिन भगवत सिंह महाविद्यालय धाता डेडासही जा रहे थे तभी पाइंसा थाना क्षेत्र के रमसाहीपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने सुनील कुमार को टक्कर मार दी जिससे सुनील सिंह गंभीर रूप से घायल अवस्था में तड़प रहे थे थोड़ी देर में उनकी मौत हो गई.
सूचना के बाद भी घंटों नहीं पहुंची पुलिस और एंबुलेंस काफी देर बाद पहुंचे मोहब्बतपुर पाइंसा एसएसआई लखन मिश्र ने देखा तो उनको अस्पताल भिजवा ना चाहा लेकिन उन्होंने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है आपको बता दें की सुनील सिंह एक महाविद्यालय में इतिहास के प्रवक्ता थे एवं कल से बीए की परीक्षा होनी थी इसलिए वह स्कूल जा रहे थे और वह केंद्र के अध्यक्ष भी थे !!