धुमन गंज के चकिया का एक परिवार दहशत में जी रहा है परिवार को लगातार धमकियां मिल रही है पीड़ित परिवार ने पुलिस अफसरों से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
मामला पिछले साल का है दरसअल चकिया निवासी नबी अहंमद की रंजिश माफ़िया अतीक़ अहंमद गैंग के गुर्गों से चल रही है। पूर्व में नबी अहंमद ने अतीक़ अहंमद और उसके कई गुर्गों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कराया था ।
मुकदमा दर्ज कराने के बाद से पीड़ित पर लगातार केस वापस लेने का दबाव बनाया जाने लगा इसी मामले को लेकर ,चकिया के ही अकरम अली,आज़म,और साहिल ने पिछले साल 22 नवंबर को इन लोगो ने नबी अहंमद पर फायरिंग कर दी थी जिसने नबी बाल बाल बच गए थे नबी की भाभी अख्तरी बेगम ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया लेकिन कोई भी आरोपी अब तक पकड़ा नही गया।
अख्तरी बेगम का आरोप है की तीनों आरोपी लगातार केस वापस लेने के लिए धमकियां दिलवा रहे है जिससे पूरा परिवार दहशत में है। पीड़ित ने पुलिस अफसरों को लिखित शिकायत देकर पुलिस अफसरों से भी जान माल की हिफाज़त की गुहार लगाई है।