आजमगढ़, कल दिनांक 15.07.2021 दिन गुरूवार को नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रिजवान अहमद के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के पलिया गाँव के मुन्ना पासवान के घर का दौरा किया तथा प्रशासन द्वारा किये गए तांडव को देखा जिसकी स्थिति अत्यंत भयावह थी |
भाजपा दलितों, अनुसूचित जाति के लोगों और मुसलमानों को तरह-तरह से पीड़ित कर रही है तथा लोगों को धर्म जाल में फंसाकर वोट लेने का काम कर रही है तथा मुसलमानों व अनुसूचित जाति के खिलाफ भेदभाव की मानसिकता अपना रही है।
यह सरकार पूरी तरह से बदले की भावना से ग्रासित हो चुकी है आज जो महिलायें सरकार के विरोध में धरने पर बैठी हैं सरकार दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाय उन महिलाओं पर ही तरह-तरह का मुकदमा दर्ज करवा रही है|
इस अवसर पर पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहे जिसमें प्रमुख रूप से जिला प्रभारी शाहिद जमाल के साथ प्रदेश महासचिव राजेश कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे इसके पूर्व यह प्रतिनिधित मंडल आजमगढ़, जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर विभिन्न मांगे रखी |
मांगे :-
1;मुन्ना पासवान को सरकार 1 करोड़ रू. का मुआवजा दे |
2:इस सम्बन्ध में दोषी अधिकारियों व पुलिस के खिलाफ कार्यवाही हो |
3:भयमुक्त माहौल की शासन-प्रशासन द्वारा स्थापना की जाए |
इस अवसर पर पहले राज्यपाल को संबोधित फिर जिलाधिकारी, आजमगढ़ को ज्ञापन भी सौंपा |