इलाहाबाद में कोरोनॉ संक्रमित मरीज़ को भर्ती करने के बाद परिवार के लोग उस वार्ड में नही जा सकते है ऐसे में मरीज़ के परिजन हॉस्पिटल के बाहर ही रुक जाते है लेकिन उनके वहां रहने और सोने की कोई जगह नही हैं । इसके लिए मरीज़ों के तीमारदारों ने एक देसी जुगाड़ ढूंढा है।
स्वारूप रानी हॉस्पिटल के सामने पार्क में मरीजों के परिवार वाले रेडी मेड छावनी डाल कर उसमे रह रहे है । पार्क में दो दर्जन से ज़्यादा लोग छावनी बनाये है वही खाना भी बनाते है और वही पार्क में रेडीमेड छावनी में सोते भी है।
पार्क में मरीज़ों के परिवार की सुरक्षा के लिए अस्पताल के दो गार्ड भी तैनात है जो सामानों की रखवाली करते है इन परिवार को अपनो की इतनी फिक्र है कि वो चाहे तो घर जा सकते है लेकिन वो यही हर कष्ट झेल कर अपने परिवार के सदस्य के ठीक होने की प्रार्थना करते रहते है।