प्रयागराज में शराब से होने वाली मौतों के बाद पुलिस में अवैध शराब का कारोबार करने वालों और तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया जिसमें शुक्रवार को देर रात प्रयागराज के उतरांव थाना क्षेत्र में बनारस हाईवे पर चेकिंग के दौरान जब एक संदिग्ध गाड़ी को पुलिस ने रोकने की कोशिश की कार सवार ने बैरिकेडिंग तोड़ भागने का प्रयास किया घेराबंदी कर रहे पुलिस कर्मियों पर कार सवार ने फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी को पैर में गोली लगी घायल अवस्था में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर गाड़ी को भी जप्त कर लिया ।
गोली लगने से घायल हुए अपराधी का नाम हबीब है जो कि प्रयागराज के नवाबगंज थाना इलाके का रहने वाला है उसके खिलाफ पहले भी प्रयागराज के अलग-अलग थानों में अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं पकड़ी गई गाड़ी से 300 बोतल व्हिस्की अवैध शराब बनाने की सामग्री और कुछ पेटी अवैध शराब भी मिली है घायल हबीब को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है और उसके बाद से अवैध तमंचा और कारतूस भी पुलिस ने जप्त किया है ।