प्रयागराज 31 जुलाई,2021।सीबीएसई बोर्ड के घोषित परिणाम में केंद्रीय विद्यालय आईआईआईटी झलवा प्रयागराज के छात्र प्रांजल श्रीवास्तव ने 12 वीं कक्षा में 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इनके पिता अरुण कुमार श्रीवास्तव बेसिक शिक्षा विभाग में प्रधानाध्यापक पद पर भगवतपुर विकास खण्ड पर कार्यरत है।
इनकी माता अलका श्रीवास्तव गृहणी है। प्रांजल श्रीवास्तव ने विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल एंड कालेज झलवा प्रयागराज से 93.60 प्रतिशत अंक हासिल किया है।प्रांजल भविष्य में आईएएस बनकर समाज और देश की सेवा करना चाहते है।