इलाहाबाद में कोरोनॉ से मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है सिर्फ अप्रैल में 30 दिनों के अंदर 314 लोगो की मौत हो गई है आज इलाहाबाद के dig सर्वश्रेस्ठ त्रिपाठी के ड्राइवर भी कोरोनॉ से संक्रमित हो गए है। हालांकि पहले की अपेक्षा अब संक्रमित मरीज़ों की संख्या कम हो रही है लेकिन अस्पतालों में बेड की परेशानी अभी भी बनी हुई है।