प्रयागराज: कन्ट्रोल रुम द्वारा प्राप्त सूचना पर थाना दारागंज के अलोपी चुंगी बैरियर ड्युटी व ईगल 39 के कर्म0गणों 1. उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय 2. हे0का0 देव नारायण राम 3. हे0का0 विनोद कुमार सिंह 4. का0 अनीश यादव 5. का0 पवन कुमार 6. रि0का0 ब्रह्मानन्द द्वारा एक सफेद अपाचे बाइक से एक व्यक्ति द्वारा बालसन चौराहे से स्टंट करते हुए जीटी जवाहर चौराहे की तरफ जाते समय पकड़ लिया गया। इस सराहनीय कार्य हेतु DIG/SSP प्रयागराज द्वारा उन्हे प्रशस्ति पत्र एवं 1000-1000 रु0 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।