उत्तर प्रदेश में माफियाओं की 11 अरब की संपत्ति जब्त।

Share this news

योगी सरकार की माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है, सरकार की कार्रवाई से यूपी के सूचीबद्ध माफिया हुए पस्त।

सरकार ने जारी किए अब तक की कार्रवाई के आंकड़े।

जनवरी 2020 से अप्रैल 2021 तक कुल 5558 मामले दर्ज कर 22,259 अपराधियो के खिलाफ कार्रवाई की गई।

सरकार द्वारा सूचीबद्ध 25 माफियाओं के खिलाफ की गई गैंगस्टर एक्ट कार्रवाई के तहत 11अरब, 28 करोड़ 23 लाख 97 हजार 846 रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त की गई।

बांदा जेल निरुद्ध माफिया मुख्तार अंसारी पर की गई कार्रवाई का ब्यौरा (मई 2021 तक)

माफिया मुख़्तार अंसारी गैंग के 244 सदस्यों पर आजमगढ़, मऊ, वाराणसी में की गई कार्रवाई में 1अरब 94 करोड़ 82 लाख 67 हजार 859 रु. की संपत्ति ध्वस्त/जब्त की गई।

मुख्तार गैंग के 158 अपराधी हुए गिरफ्तार, 122 असलहों के लाइसेंस हुए निरस्त,110 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर, 30 के खिलाफ गुंडा एक्ट व 6 पर NSA की कार्रवाई की गई।

साबरमती जेल निरुद्ध माफिया अतीक अहमद पर हुई कार्रवाई का ब्यौरा।

माफिया अतीक अहमद एवं 89 गुर्गों पर प्रयागराज क्षेत्र में की गई कार्रवाई में अब तक 3 अरब, 25 करोड़ 87 लाख की सम्पत्ति ध्वस्त/जब्त की गई।

अतीक गैंग के 60 सदस्यों के असलहे निरस्त, गैंग के खिलाफ 21 मुकदमे दर्ज कर 9 को भेजा जेल,11 के खिलाफ गुंडा एक्ट व 1 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई।

सोनभद्र जेल निरुद्ध माफिया सुंदर भाटी पर की गई कार्रवाई का ब्यौरा।

माफिया सुंदर भाटी गैंग के 9 सदस्यों पर की गई कार्रवाई में 63 करोड़ 24 लाख 53 हजार की संपत्ति ध्वस्त/जब्त की गई।

गैंग के 4 शस्त्र लाइसेंस निरस्त, 3 को भेजा गया जेल व 2 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई।

बलिया जेल निरुद्ध माफिया ध्रुव कुमार उर्फ कुंटू सिंह पर की गई कार्रवाई का ब्यौरा।

माफिया कुंटू सिंह गैंग के 43 सदस्यों के खिलाफ हुई कार्रवाई में 20 मुकदमे दर्ज कर 43 की गिरफ्तारी।

कुंटू गैंग के 4 सदस्यों के खिलाफ गुंडा एक्ट, 24 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई।

कुंटू सिंह गैंग के खिलाफ 17 करोड़ 91 लाख 96 हजार रु. मूल्य की सम्पत्ति ध्वस्त/जब्त की गई।

प्रदेश के सूचीबद्ध 25 माफियाओ व 8 कुख्यात अपराधियों के गैंग के खिलाफ अबतक कुल 625 करोड़ की संपत्ति ध्वस्त/जब्त व अवैध कब्जों से मुक्त कराई गई।

इन अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई में अब तक 204 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये गए।

विभिन्न 515 अपराधी गैंग सदस्यों के खिलाफ 203 मुकदमे दर्ज किए गए।

240 से अधिक अपराधियों की गिरफ्तारी व 67 के खिलाफ गुंडा एक्ट और 148 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के साथ 6 के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई।

सूचीबद्ध माफियाओ में संजीव उर्फ जीवा (मुजफ्फरनगर), ओमप्रकाश उर्फ बब्लू श्रीवास्तव (कमिश्नरेट लखनऊ), सुंदर भाटी, सिंहराज भाटी (कमिश्नरेट नोएडा) को आजीवन कारावास की सज़ा हुई है।

योगी सरकार की प्रभावी पैरवी में माफिया आकाश जाट को 2 मुकदमों में 7 वर्ष,3 वर्ष की अलग-अलग सज़ा हुई है, जबकि इस गैंग के सदस्य अमित उर्फ भूरा को 3 साल व 1 साल की सज़ा दी गई है।

जबकि सूचीबद्ध माफियाओ के अलग 8 अन्य कुख्यात अपराधियो के खिलाफ अब तक 40 करोड़ रु. मूल्य की संपत्ति ध्वस्त/जब्त की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!